अयोध्या : निर्माणाधीन मकान का लेंटर शटरिंग समेत गिरा, 1 की मौत, 11 जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुमताजनगर में अयोध्या-लखनऊ हाईवे के किनारे मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर शटरिंग समेत ढह गया, जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 मामूली रूप से चोटिल हो गए। इस हादसे में कुछ मजदूर खुद से तो कुछ रेस्क्यू कर निकाले गए। …

अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुमताजनगर में अयोध्या-लखनऊ हाईवे के किनारे मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर शटरिंग समेत ढह गया, जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 मामूली रूप से चोटिल हो गए। इस हादसे में कुछ मजदूर खुद से तो कुछ रेस्क्यू कर निकाले गए। चोटिल मजदूरों का प्राथमिक उपचार करवा उन्हें घर भेज दिया गया है।

मुमताजनगर क्षेत्र में हाईवे के किनारे चुन्नीलाल प्रजापति अपने मकान का निर्माण करवा रहे हैं। मंगलवार को एक ओर की शटरिंग कर लेंटर डाल दूसरी ओर काम चल रहा था। दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक भरभरा कर लेंटर शटरिंग समेत नीचे गिर पड़ा। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। कोतवाली नगर और कैंट थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। मलबे के नीचे दबे एक मजदूर को गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त 11 मजदूर शटरिंग के आसपास थे। सबको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतक मजदूर का नाम मोहित निवासी सरियावां बताया गया है। बताया जाता है कि अगर सभी मजदूर शटरिंग के नीचे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस तरह से ढाला गया लेंटर शटरिंग समेत गिरा है उसे देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। पहले तो कई मजदूरों के नीचे दबे होने की बात सामने आई, लेकिन जेसीबी से मलबा हटाया गया तो गंभीर रूप से घायल मजदूर मोहित मिला। लोगों के मुताबिक निमार्णाधीन तीन मंजिला मकान परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त आरटीओ चुन्नी लाल प्रजापति है हालांकि पुलिस ने इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें –कर्नाटक: मंत्री का ऑडियो हुआ लीक, ‘हम सरकार नहीं चला रहे, बस किसी तरह संभाल रहे हैं’

संबंधित समाचार