REET-2022 के ऑनलाइन आवेदन में जल्द करें सुधार, काउंटडाउन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET ) 2022 के केंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार के लिए 18 अगस्त तक का मौका दिया है। इस संबंध में रीट की वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। रीट समन्वयक और बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि रीट …

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET ) 2022 के केंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार के लिए 18 अगस्त तक का मौका दिया है। इस संबंध में रीट की वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

रीट समन्वयक और बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि रीट 2022 परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्र से संबंधित आपत्ति निवारण के लिए पूर्व में 20 जुलाई को एक सूचना जारी की गई थी।

इस सूचना में कहा गया था कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में ही कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन कर रखा है, उन्हें रीट कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।

इसी क्रम में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार के लिए केडिडेट्स 18 अगस्त अपराह्न तीन बजे तक रीट कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर अभ्यावेदन मय दस्तावेजों के प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरांत इस संबंध में प्राप्त अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होंगे।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

ये भी पढ़ें : सीयूईटी में तकनीकी गड़बड़ी झटका नहीं, जेईई और नीट के विलय की योजना में जल्दी नहीं: यूजीसी अध्यक्ष

 

संबंधित समाचार