मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, करीबी व्यापारियों के यहां भी छापेमारी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी में माफिया मुख़्तार अंसारी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को उसके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। यह आरोप शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले को लेकर लगाए गए थे। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी। यूपी में मुख्तार अंसारी के ठिकानों …

लखनऊ। यूपी में माफिया मुख़्तार अंसारी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को उसके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। यह आरोप शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले को लेकर लगाए गए थे। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।

यूपी में मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा। गाजीपुर में भाई अफजाल अंसारी के घर की तलाशी की जा रही हैं, साथ ही साथ लखनऊ में भी ईडी टीमें पहुंची गई हैं। आपको बतादें कि लखनऊ में छापा मारे जाने के बाद घर के भीतर ईडी की टीम मौजूद हैं और बाहर असलहों से लैस सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। वहीं अंसारी भाइयों के सभी करीबी व्यापारियों के यहां भी छापेमारी की जारी हैं। जिनके नाम हैं ज्वेलर्स विक्रम अग्रहरि, प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा, ट्रेवल्स मालिक मुश्ताक खां के यहां भी कार्रवाई जारी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान आरोप तय कर दिए गए हैं। उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति के केस में कोर्ट ने ये आरोप तय किए हैं। इतना ही नहीं एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने पर आरोपों की हस्ताक्षर युक्त कॉपी सौंपने के भी निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि ये पूरा मामला हजरतगंज के डालीबाग का है, जहां शत्रु संपत्ति के मामले में मुख्तार और उसके बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ लेखपाल ने केस दर्ज कराया था। इस केस में लेखपाल ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराया था।

पढ़ें-लखनऊ : मुख्तार अंसारी के खिलाफ इस मामले में आरोप तय, अब और कसेगा फंदा

संबंधित समाचार