बुजुर्ग महिला के सिर पर डॉक्टरों ने रुई की जगह बांध दिया कंडोम का खाली पैकेट
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गई घायल बुजुर्ग महिला के सिर के घाव पर खून रोकने के लिए बुजुर्ग महिला के सिर पर कंडोम का खाली पैकेट बांध दिया गया। मुरैना के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों व ड्रेसरों की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने एक बुजुर्ग …
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गई घायल बुजुर्ग महिला के सिर के घाव पर खून रोकने के लिए बुजुर्ग महिला के सिर पर कंडोम का खाली पैकेट बांध दिया गया।
मुरैना के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों व ड्रेसरों की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला की मल्लम पट्टी करते समय रुई की जगह कंडोम का पैकेट बांध दिया और उसे मुरैना जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। मुरैना जिला चिकित्सालय के ड्रेसिंग रुम में जब डॉक्टरों ने पट्टी खोली तो उसमें कंडोम का पैकेट चिपका मिला।
बता दें, कि पोरसा के धर्मगढ़ गांव निवासी बुजुर्ग महिला के सिर पर सोते समय मकान की ईंट गिर गई थी। ईंट गिरने से उसके सिर में खून बहने लगा। उसके परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पोरसा पहुंचे जहां वहां के डॉक्टर व ड्रेसरों ने महिला के सिर में घाव वाली जगह पर रुई न बांधते हुए निरोध (कंडोम) का खाली पैकेट बांधकर उसे जिला चिकित्सालय मुरैना रैफर कर दिया।

मरैना जिला चिकित्सालय के ड्रेसिंग रुम में जब डॉक्टरों व ड्रेसरों ने महिला के सिर की पट्टी खोली तो उसमें रुई की जगह कंडोम का खाली पैकेट बंधा मिला। कंडोम का पैकेट चिपका होने पर डॉक्टरों को इस घोर लापरवाही पर बड़ी हैरानी हुई।
मुरैना जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने महिला की कंडोम वाली पट्टी खोलकर उसे साफ किया और उसमें टांके लगाए, तब कहीं जाकर महिला के सिर से खून का रिसाव बंद हुआ।
डॉ.राकेश शर्मा (CMHO, मुरैना) ने बताया कि यह पोरसा केंद्र के ड्रेसरों की घोर लापरवाही है। मैं सामुदायिक केंद्र के बीएमओ को नोटिस जारी करूंगा साथ ही जिन ड्रेसरों ने लापरवाही बरती है, उनकी वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : चोर को पकड़ने पटना आई यूपी पुलिस, आरोपियों ने कमरे में बंदकर कुत्ते से कटवाया
