बरेली: राजस्थान में दलित छात्र की मौत को लेकर रोष, आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय बौद्ध महासभा व डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संघ के कार्यकर्ताओं ने राजस्‍थान की घटना पर आक्रोश जताया है। इन संगठनों ने सोमवार राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। राजस्थान के जालौर जिले में अनुसूचित वर्ग के कक्षा तीन के छात्र द्वारा शिक्षक के मटके से पानी पीने …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय बौद्ध महासभा व डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संघ के कार्यकर्ताओं ने राजस्‍थान की घटना पर आक्रोश जताया है। इन संगठनों ने सोमवार राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। राजस्थान के जालौर जिले में अनुसूचित वर्ग के कक्षा तीन के छात्र द्वारा शिक्षक के मटके से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए उसकी मौत के जिम्मेदार शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।

संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि कक्षा तीन के छात्र इंद्र कुमार की पिटाई करने वाले शिक्षक जेल सिंह के खिलाफ मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए। मृतक छात्र इंद्र कुमार के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। मृतक छात्र इंद्र कुमार के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। एससी-एसटी कानून को और प्रभावी बनाया जाए। अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के लोगों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, यात्रियों का सामान छीनकर ले जा रहे, भगाने पर हो रहे हमलावर

संबंधित समाचार