जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पेड़ से लटका मिला BJP नेता का शव, मौत की जांच के लिए SIT गठित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भाजपा के एक नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका पाया गया। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शरीर पर खून के निशान मिले हैं और शव बिलकुल संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह-सुबह भाजपा नेता के कस्बे के नजदीक सूनसान इलाके में …

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भाजपा के एक नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका पाया गया। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शरीर पर खून के निशान मिले हैं और शव बिलकुल संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह-सुबह भाजपा नेता के कस्बे के नजदीक सूनसान इलाके में एक पेड़ से लटका मिला।

दरअसल, यह घटना कठुआ जिले के हीरानगर कस्बे की है। एक ग्रामीण ने मंगलवार सुबह उनके घर से कुछ दूरी पर भाजपा नेता सोम राज का शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि शव पर खून के निशान थे। फिलहाल शव को वहां से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज पिछले तीन दिनों से लापता थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर कठुआ के एसएसपी आरसी कोतवाल ने बताया कि हीरानगर में ही फांसी की घटना हुई है। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के चार सदस्यीय बोर्ड के साथ-साथ एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है जिससे जांच की जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और अब जल्द ही मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उधर मृतक भाजपा नेता सोम राज के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं राज के घर पहुंचे भाजपा के कई नेताओं ने भी मौत के मामले की जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें : अशोक गहलोत बनेंगे कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष? सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद अटकलें तेज

संबंधित समाचार