बरेली: बच्चों को बेरहमी से पीटने पर कार्रवाई, सहायक अध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र से मांगा स्पष्टीकरण

बरेली: बच्चों को बेरहमी से पीटने पर कार्रवाई, सहायक अध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र से मांगा स्पष्टीकरण

बरेली, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव केसरपुर गुलड़िया के प्राथमिक विद्यालय के एक बच्चे की मारपीट का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस मामले में सहायक अध्यापक द्वारा छात्र को पीटने के आरोप में बीएसए विनय कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया …

बरेली, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव केसरपुर गुलड़िया के प्राथमिक विद्यालय के एक बच्चे की मारपीट का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस मामले में सहायक अध्यापक द्वारा छात्र को पीटने के आरोप में बीएसए विनय कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और दूसरे अध्यापक पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की गई, साथ ही शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

क्या है मामला ?
मामला बरेली के चौकी क्षेत्र के गांव केसरपुर गुलड़िया के प्राथमिक विद्यालय का है। सहायक अध्यापकों द्वारा दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी। जिसमें एक छात्र कक्षा एक में पढ़ता है। जिसकी उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है और दूसरा कक्षा चार में पढ़ता है। जिसकी उम्र लगभग 7 साल बताई जा रही है। जितेंद्र नाम के छात्र के गंभीर चोटें आई हैं और दूसरे छात्र के हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। पूरे मामले में पीड़ित के परिवार ने थाना शीशगढ़ में शिकायती पत्र दिया था।

क्या बोले परिजन ?
बच्चे के पिता दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उनके व उनके भाई के बच्चों को सहायक अध्यापक विकास ने डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि एक बच्चे की पूरी पीठ लाल हो गई और डंडों के निशान बने हुए हैं। अध्यापक ने बच्चों को घर पर बताने पर और पिटाई करने की धमकी दी। जिससे दोनों बच्चे सहमे हुए हैं।
जब बेटे की पिटाई के बारे में उनके घर वालों को पता चला तो अध्यापकों से शिकायत करने पर उल्टा उन्होंने जान से मारने की धमकी दे डाली। ज्सिके बाद पीड़ित पिता दुर्गाप्रसाद ने थाना में तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या बोले आरोपी सहायक अध्यापक?
जब सहायक अध्यापक विकास से इस संबंध में बात की तो उसने बताया कि यह बच्चे क्लास में आकर सो जाते थे। कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह गांजे का नशा करते हैं। जिसको लेकर उन्हें दंडित किया गया, लेकिन इतनी चोट लग जाएगी यह पता नहीं था। जिसको लेकर घर वालों से माफी भी मांग ली गई है।

 

ये भी पढ़ें : बरेली: शिक्षक ने दो छात्रों को बेरहमी से पीटा, एक के आई गम्भीर चोटें, परिजनों ने थाने में दी तहरीर

ताजा समाचार

Chitrakoot Accident: हार्वेस्टर ने बाइक में मारी टक्कर...हादसे में मां और दुधमुंही बेटी की मौत, पिता गंभीर
बाराबंकी: रूप राठौर और अल्ताफ रजा सजाएंगे देवा महोत्सव की महफिल
कानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए भीड़भाड़ व बाजार में करते चोरी
अंबेडकरनगर: 'कार्यदायी संस्थाएं निर्माणाधीन कार्यों को जल्द कराएं पूर्ण', मंत्री गिरीश चंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश
विधानसभा चुनाव नतीजेः हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण भारत का पलड़ा भारी : शेन वॉटसन