अयोध्या: अब ग्राम पंचायतें भी तैयार कर सकेंगी आपदा प्रबंधन योजना
अयोध्या। आपदा प्रभावित गांवों में तुरंत राहत पहुंचाने और स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने के साथ ही साथ अफवाहों को नियंत्रित करने के लिए ग्राम आपदा प्रबंधन योजना तैयार की जाती है।अब ग्राम पंचायतें भी आपदा प्रबंधन योजना तैयार कर सकेंगी। स्थानीय प्रशासन की मंशा है कि ग्राम आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने में गांव …
अयोध्या। आपदा प्रभावित गांवों में तुरंत राहत पहुंचाने और स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने के साथ ही साथ अफवाहों को नियंत्रित करने के लिए ग्राम आपदा प्रबंधन योजना तैयार की जाती है।अब ग्राम पंचायतें भी आपदा प्रबंधन योजना तैयार कर सकेंगी।
स्थानीय प्रशासन की मंशा है कि ग्राम आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने में गांव भी अहम भूमिका निभाएं। गांव ही बताएं कि जल और वायु की बेहतरी के लिए किन-किन तालाबों-पोखरों का सौंदर्यीकरण जरूरी है। उनकी ग्राम पंचायत में कितनी जमीन है जिस पर पौधरोपण कराया जाए। इसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इसके लिए जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण से समन्वय बनाने के लिए कहा गया है। तहसीलदारों से कहा गया है कि सम्बंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों और आपदा सखियों और मित्रों के साथ बैठक कर ग्राम आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने में भूमिका निभाएं।
सीडीओ ने यह भी कहा है कि इस काम में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, लेखपाल और एएनएम का भी सहयोग लिया जाए। इसके तहत गांव के लोग बाढ़, अग्निकांड या अन्य आपदाओं में होने वाले नुकसान से खुद प्रशासन को अवगत करा सकेंगे ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इसे अमल में लाने के लिए सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पढ़ें-यूपी के 25 जिलों में आपदा मित्र और आपदा सखी योजना को मिलेगा विस्तार
