कानपुर : काशी विश्वनाथ की तरह बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर, सांसद सत्यदेव पचौरी कल करेंगे शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कानपुर। बाबा काशी के विश्वनाथ कोरिडोर की तरह ही परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर व आसास के स्थल का सुंदरीकरण किया जाएगा। कारिडोर के विकास से भक्तों को आवागमन और वाहनों की पार्किंग में आने वाली समस्या समाप्त हो जाएगी। गंगा तट पर नित्य आरती होगी। सड़कों का चौडीकरण किया जाएगा। ये कार्य …

अमृत विचार, कानपुर। बाबा काशी के विश्वनाथ कोरिडोर की तरह ही परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर व आसास के स्थल का सुंदरीकरण किया जाएगा। कारिडोर के विकास से भक्तों को आवागमन और वाहनों की पार्किंग में आने वाली समस्या समाप्त हो जाएगी। गंगा तट पर नित्य आरती होगी। सड़कों का चौडीकरण किया जाएगा। ये कार्य समार्ट सिटी मिशन के तहत होगा। गुरुवार को सांसद सत्यदेव पचौरी इसकी आधारशिला रखेंगे।

मंदिर के मुख्य गेट से त्रिशूल वाले गेट तक दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में भक्तों को आवागमन खासी परेशानी होती है। वाहनों की पार्किंग में भी समस्या आती है। बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। अब इस समस्या के समाधान के लिए ही सांसद सत्यदेव पचौरी ने काशी विश्वनाथ कारिडोर की तरह ही मंदिर परिसर व आसपास के स्थल का विकसित करने का प्रस्ताव दिया था। इसे स्मार्ट सिटी मिशन से मंजूरी मिली और करीब छह करोड़ का टेंडर भी पास हुआ। पहले चरण की शुरुआत में पार्किंग स्थल व सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: हरथला चौकी के पास तमंचे के बल पर डेयरी संचालक से 1.05 लाख की लूट

संबंधित समाचार