मुरादाबाद : चोरी की बाइकों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान कटघर पुलिस को मिली सफलता
मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के दो आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों आरोपी जेल भेज दिए …
मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के दो आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए।
कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना के मुताबिक चोरी की घटनाओं की नकेल कसने के उद्देश्य से रविवार को कोहिनूर तिराहे से पंडित नंगला रोड पर बैरियर लगाकर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। तभी लाल रंग की एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोक कर पुलिस ने उनके कागजात की जांच की। छानबीन में पता चला कि वाहन पर चस्पा नंबर फर्जी है। चेचिस व वाहन नंबर में विरोधाभास मिला।
मोबाइल एप की मदद से दोनों संदिग्ध दबोचे गए। पूछताछ मे वाहन चालक व उसके साथी की पहचान क्रमश: दानिश पुत्र वाहिद हुसैन निवासी करूला पीर का बाजार, गली नंबर आठ थाना मझोला व अमन सैनी पुत्र रामेश्वर सैनी निवासी पीतल नगरी गठईयो के सामने सैलर वाली गली थाना कटघर के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वह महानगर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दोनों की निशानदेही पर चन्दौसी रेलवे लाइन के किनारे पीपल वाले मन्दिर के समीप कटघर थाना क्षेत्र से चोरी की दूसरी बाइक भी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ कटघर थाने में पूर्व में भी चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। वहां से दोनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए गए।
शौक ने बना दिया बाइक चोर
चोरी की दो बाइक समेत हत्थे चढ़े दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह महंगे शौक पूरे करने की कोशिश में बाइक चोरी की घटनाएं अंजाम देते हैं। अमन पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। जबकि दानिश को पुलिस ने पहली बार दबोचा है। उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि कांवड़ माह व बीते 18 अगस्त को थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी की गई। एक घटना मैडविन हास्पिटल व दूसरी ख्वाजा नगर में अंजाम दी गई। दोनों स्थानों से चोरी बाइक बरामद कर ली गई है। वाहन चोर कीमती मोबाइल फोन व शाहखर्ची के आदती हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अग्निकांड मामले में प्रियंका गांधी का संदेश लेकर मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेसी
