लखीमपुर-खीरी: पलिया मंडी समिति सचिव को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पलिया कलां, खीरी। कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव पलिया कलां, खीरी को लखनऊ से आई ऐंटीकरप्शन टीम ने एक सफाई ठेकेदार से 10000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ कर हिरासत में ले लिया। पता चला है कि मोहम्मदी निवासी सफाई ठेकेदार मनोज कुमार ने ऐंटी करप्शन टीम के लखनऊ कार्यालय में शिकायत की …

अमृत विचार, पलिया कलां, खीरी। कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव पलिया कलां, खीरी को लखनऊ से आई ऐंटीकरप्शन टीम ने एक सफाई ठेकेदार से 10000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ कर हिरासत में ले लिया।

पता चला है कि मोहम्मदी निवासी सफाई ठेकेदार मनोज कुमार ने ऐंटी करप्शन टीम के लखनऊ कार्यालय में शिकायत की थी कि मंडी समिति पलिया का सचिव अमरेश कुमार सैनी उससे 10000 रुपये की घूस मांग रहा है।

इस पर एंटी करप्शन टीम इंचार्ज मृत्युंजय मिश्रा ,अपने साथ इंस्पेक्टर नूरुद्दीन हुदा, संजय कुमार एवं कई सिपाहियों आदि को साथ ले आज मध्यान्ह दो गाड़ियों से पलिया पहुंचे और उन्होंने मंडी समिति सचिव अमरेश कुमार सैनी को उनके आवास पर शिकायतकर्ता मनोज कुमार से 10000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।

इसके बाद मंडी समिति सचिव अमरेश कुमार सैनी को एंटी करप्शन टीम ने तत्काल हिरासत में ले लिया और सीधे पलिया कोतवाली जा पहुंची। जहां उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम घूसखोर सचिव को साथ ले जाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीर: जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार