अमरोहा : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, संचालिका समेत छह गिरफ्तार
अमरोहा, अमृत विचार। शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने वाले सैक्स रेकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने संचालिका, एक महिला व 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 37,600 रुपये, शराब की बोतल व अन्य चीजें बरामद की हैं। सैक्स …
अमरोहा, अमृत विचार। शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने वाले सैक्स रेकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने संचालिका, एक महिला व 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 37,600 रुपये, शराब की बोतल व अन्य चीजें बरामद की हैं। सैक्स रेकेट का भंडाफोड़ होने से शहर में शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
रोडवेज बस अड्डे के सामने गली में स्पा सेंटर चल रहा था। जिसकी आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा था। इसकी लगातार शिकायतें भी हो रही थीं। मुखबिर की सूचना पर सीओ लाइन अभिषेक यादव ने थाना देहात पुलिस के साथ शनिवार की रात स्पा सेंटर पर छापा मारा।
पुलिस ने सैक्स रैकेट में संलिप्त संचालिका, एक अन्य महिला समेत चार आरोपी महेंद्र पुत्र मनोहर लाल निवासी मोहल्ला कटरा गुलाम अली, अजीम पुत्र मुज्जिमल खान निवासी मोहल्ला चकली थाना अमरोहा नगर, अमीन चौधरी पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला मुल्लाना व अक्ष्य पुत्र जयभगवान निवासी दांध कैथल हरियाणा को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तलाशी ली तो वहां गेस्ट हाउस में बने कैबिनों में आधार कार्ड, शराब की बोतल, गिलास, 37,600 रुपये नगद बरामद हुए। सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद छापेमारी कर दो महिलाओं व चार पुरुषों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:- सुपरमार्केट में वाइन बेचने का पिछली सरकार का निर्णय अच्छा था लेकिन लागू नहीं हो सका: पवार