बरेली: 31 को धूमधाम से विराजमान होंगे बप्पा, निकलेगी भव्य विसर्जन यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर शाहबाद स्थित श्री विभूतिनाथ मंदिर में 22वां गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। रविवार को एक क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए श्री गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष अरुन कुमार वर्मा ने बताया कि 31 अगस्त से 5 सितंबर तक भव्य धार्मिक …

बरेली, अमृत विचार। श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर शाहबाद स्थित श्री विभूतिनाथ मंदिर में 22वां गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। रविवार को एक क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए श्री गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष अरुन कुमार वर्मा ने बताया कि 31 अगस्त से 5 सितंबर तक भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पहले दिन गणेश प्रतिमा का विधिवत स्थापना कराई जाएगी।

इसके अलावा अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन के साथ ही हवन, मटकी फोड़ कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। बताया कि महोत्सव समिति के साथ विसर्जन शोभायात्रा में कटरा के राजा की समिति , कचहरी नाथ के राजा की समिति, मालीवाड़ा के राजा की समिति, वाल्मीकि मेला ग्राउंड समिति व भारत माता मंदिर के गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए शामिल होंगी। विसर्जन यात्रा में शहर के विभिन्न पंडालों की प्रतिमा का विसर्जन संयुक्त रूप से किया जाएगा। प्रेसवार्ता में विशाल श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, राजीव पांडेय, राहुल सागर, नीरज सैनी, शिव कुमार बरतरिया आदि लोग उपस्थित रहे।

इन मार्गों से निकलेगी शोभायात्रा
गणेश प्रतिमा का विसर्जन यात्रा विभूति नाथ से शुरू होकर ब्रह्मपुरा बजरिया, कंकड़ कुंआ मंदिर , अग्रसेन धर्मशाला, शीरा मंडी, शिवाजी मार्ग, मनीहारन चौराहा, कुतुबखाना चौराह, बड़ा बजार, नीम की चढ़ाई, साहूकारा के बाद किला फाटक पर समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: शिक्षकों का संकट… जनप्रतिनिधियों की सिफारिश कॉलेज संचालन में बन रही बाधा

संबंधित समाचार