मुरादाबाद : ढोंगी कहने पर तांत्रिक ने की थी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
मुरादाबाद,अमृत विचार। तांत्रिक ने ढोंगी कहने पर दोस्त की दाव (धारदार हथियार) से नृशंस हत्या कर दी थी। गिरफ्तार हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने बताया कि भगतपुर के गांव बड़ापुरा मझरा कूरी में 12 अगस्त की शाम जयवीर सिंह की …
मुरादाबाद,अमृत विचार। तांत्रिक ने ढोंगी कहने पर दोस्त की दाव (धारदार हथियार) से नृशंस हत्या कर दी थी। गिरफ्तार हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने बताया कि भगतपुर के गांव बड़ापुरा मझरा कूरी में 12 अगस्त की शाम जयवीर सिंह की नृशंस हत्या की गई थी। उसका शव गांव के सतपाल के बाग में पड़ा मिला था। अगले दिन मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में पता चला कि गांव का तांत्रिक सरजीत सिंह घटना के दिन से लापता है। जबकि वह जयवीर का दोस्त था और उसके घर आना-जाना था। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल के पास स्थित खेत से पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया गया है।
सीओ ठाकुरद्वारा अपेक्षा निंबाडिया ने बताया कि आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया है। बताया कि घटना वाली शाम आरोपी जयवीर के साथ सतपाल के बाग में शराब पी रहा था। जयवीर तंत्र-मंत्र के बारे में बात करने लगा। जयवीर ने उसे ढोंगी कहते हुए सलाह दी कि मेहनत का धंधा करो लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने का काम छोड़ दो। जयवीर का ढोंगी कहना उसे इतना बुरा लगा कि तांत्रिक ने ट्यूबवेल के पास रखे दाव से जयवीर पर कई वार कर दिया। जयवीर की हत्या करने के बाद सरजीत वहां से भाग गया। एएसपी सागर जैन ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें : नमाज कितनी भी बार पढ़ें, कोई आपत्ति नहीं…लेकिन देश को ‘डायन’ न बोलें : मंत्री धर्मपाल सिंह
