अयोध्या: ट्रक चोरी कर कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह का खुलासा, सरगना समेत 6 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। छह माह के दौरान शहर क्षेत्र से छह ट्रकों की चोरी के मामले के तककीकत में जुटी जनपद पुलिस ने ट्रकों को चोरी कर कबाड़ी को बेंचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। सरगना समेत छह को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तीन लग्जरी वाहन और ट्रकों की बिक्री से हासिल रकम …

अयोध्या, अमृत विचार। छह माह के दौरान शहर क्षेत्र से छह ट्रकों की चोरी के मामले के तककीकत में जुटी जनपद पुलिस ने ट्रकों को चोरी कर कबाड़ी को बेंचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। सरगना समेत छह को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तीन लग्जरी वाहन और ट्रकों की बिक्री से हासिल रकम में से 3 लाख 97 हजार रूपये और तीन तमंचा कारतूस बरामद किया है।

मंगलवार को कैंट थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी अरशद खान और कैंट थाना प्रभारी रतन शर्मा की संयुक्त टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से गद्दोपुर रेलवे क्रासिंग के पास से अंतरजनपदीय गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन लग्जरी वाहन महेंद्र एक्सयूवी 500, बलेनो व स्विफ्ट डिजायर, तीन तमंचा कारतूस,तीन आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक वोटर आईडी और 3 लाख 97 हजार रूपये बरामद हुए। पूछताछ में इन्होने अपना नाम-पता अमरेश बहादुर वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा निवासी ढेलहूपुर रघुनाथपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, नदीम अहमद निवासी भदोखर थाना पूराकलन्दर व किशन साहू उर्फ छोटू निवासी कटरौली थाना रौनाही, साजिद सिद्दीकी निवासी फातिमा स्कूल कर्बला कोतवाली नगर जनपद गोण्डा तथा माधव गिरी उर्फ पिन्टू निवासी पाण्डेयपुर नई बस्ती थाना जैदपुरा व मनोज कुमार पासवान उर्फ शेरू निवासी चौकाघाट पानी की टंकी के पास थाना जैदपुर जनपद वाराणसी बताया।

बताया कि यह लोग ट्रकों को चोरी कर वाराणसी के कबाड़ी के हाथ बेंचते हैं और जिले से कुल छह ट्रकों को चोरी किया है। बरामद रकम बिक्री से मिली है। माधव गिरी उर्फ़ पिंटू के नेतृत्व में गिरोह चलाते हैं और गिरोह में कबाड़ी समेत तीन अन्य लोग शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में तीन के खिलाफ आयुध अधिनियम तथा सभी के ख़िलाफ जिले में दर्ज चोरी के मुकदमों में बरामदगी की धारा बढ़ा चालान किया जा रहा है। एसएसपी ने टीम को 20 हजार के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इनके आपराधिक रिकार्ड और बरामद लग्जरी वाहनों के बाबत तहकीकात कराई जा रही है।

लग्जरी कारों से बनाते थे ट्रकों को निशाना
गिरोह के रेकी करने वाले सदस्य लग्जरी कारों से शहर में रात में सुनसान में खड़े होने वाले ट्रकों की रेकी करते थे और चोरी करने वाले सदस्य रात के अँधेरे में वाहनों को मौके से पारकर रुट बदल-बदलकर वाराणसी कबाड़ी के यहां पहुंचा देते थे। खास बात यह थी कि गिरोह अक्सर पुराने ट्रकों को अपना निशाना बनता था, जिनकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस आनाकानी करती है और कोई ऐसे ट्रकों पर शक तथा सवाल-जवाब भी नहीं करता है। एक ट्रक के बदले में इनको डेढ़ से दो लाख रूपये मिल जाते थे, जिसे गिरोह के लोग अपनी भूमिका के मुताबिक बाँट लेते थे। जिले में ट्रकों की चोरी मझवा गद्दोपुर, बाईपास मांस अस्पताल, रेलवे गोदाम के पास आदि जगहों से की थी। वारदात में प्रयुक्त वाहनों पर एनसीआर क्षेत्र के जिलों का पंजीकरण नंबर मिला है। एनसीआर क्षेत्र के पंजीकरण नंबर वाली लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल लोगों को बहरी होने का झांसा देने के लिए किया जाता था।

यह भी पढ़ें –मुस्लिम समाज के उत्थान के लिये काम कर रही सरकार: दानिश आजाद

संबंधित समाचार