अयोध्या : तीन के विरुद्ध धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज
अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। इनायतनगर पुलिस ने वाहन स्वामी की तहरीर पर एक बाइक कंपनी के तीन कर्मियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज किया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा गांव निवासी तुलसी राम पुत्र राम मनोहर पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि एक बाइक कंपनी …
अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। इनायतनगर पुलिस ने वाहन स्वामी की तहरीर पर एक बाइक कंपनी के तीन कर्मियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज किया है।
कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा गांव निवासी तुलसी राम पुत्र राम मनोहर पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि एक बाइक कंपनी से एक मोटरसाइकिल फाइनेंस कराई, जिसका उन्होंने लगातार किस्त भी अदा किया। उनका आरोप है कि आॅटो सेल्स कंपनी के मालिक और कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और कहा कि तुम्हारी पूरी किस्त जमा नहीं हुुई है।
उनका कहना है कि उन्होंने बाइक की पूरी किस्त जमा कर दी है। इसी मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 420 एवं 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : रास्ता रोक कर दबंगों ने दो भाईयों को पीटा, मुकदमा दर्ज
