कानपुर: गणेश चतुर्थी पर शहर से गांव तक स्थापित की गईं प्रतिमाएं
कानपुर, अमृत विचार। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बुधवार को शहर से लेकर गांव तक चहुंओर विघ्नहर्ता भगवान गणेश का पूजन करने की श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। घरों और पंडालों में बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। गणपति बप्पा मोरया की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही। वैदिक मंत्र …
कानपुर, अमृत विचार। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बुधवार को शहर से लेकर गांव तक चहुंओर विघ्नहर्ता भगवान गणेश का पूजन करने की श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। घरों और पंडालों में बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। गणपति बप्पा मोरया की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही। वैदिक मंत्र भी गूंजते रहे। कई पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सुतरखाना स्थित सिद्धिविनायक मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह- जगह फूलों की वर्षाकर बप्पा का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडेय उपस्थित रहीं। अशोक नगर में शिव दुर्गा सेवा समिति द्वारा गजानन की प्रतिमा स्थापित की गई। पंडित शिवाकांत शास्त्री ने प्रभु की आरती की। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा में प्रभु की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर सुनील शुक्ला, पदम तिवारी आदि रहे।
लाठी मोहाल के राजा की स्थापना लाठी मोहाल मैदान में की गई। पूजन पंडित अवधेश पाठक ने किया। तत्पश्चात गणेश जी की आरती हुई। इसमें आयोजक विष्णु गौर, वैभव राठौर, प्रियांशु गुप्ता आनंद बाजपेई, श्रेयांश गुप्ता, माधव शास्त्री, शशि अग्रवाल, सरोज राठौर, अर्चना बाजपई, रेखा गुप्ता, मीनू गुप्ता, सारिका तिवारी उपस्थित रहीं। लालबंगला, गोविंद नगर, रावतपुर, श्याम नगर, चकेरी, बर्रा, गुजैनी, दबौली आदि जगहों पर बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की गईं।
यह भी पढ़ें –बरेली: केंद्र सरकार से भेजी गई स्पेशल टीम, 5 सितंबर तक करेगी निरीक्षण
