अयोध्या: विद्युत मोटर खोलते दो युवक धराए, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मठिया कोछा में लोगों ने दो लोगों को खेत में लगे ट्यूबवेल मोटर को खोलते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले माता प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि भदेसर गांव के रहने पिम्मे व वीरेंद्र कुमार …

अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मठिया कोछा में लोगों ने दो लोगों को खेत में लगे ट्यूबवेल मोटर को खोलते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले माता प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि भदेसर गांव के रहने पिम्मे व वीरेंद्र कुमार खेत में लगे विद्युत मीटर को चुरा भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले खेत मालिक ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।

पकड़े गए युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में कोतवाल सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें-पीलीभीत: फाल्ट के चलते कई इलाकों की बिजली हुई गुल, घंटों सप्लाई ठप रहने से उपभोक्ता हुए परेशान

संबंधित समाचार