बरेली: डीआईओएस ने किया मौलाना आजाद इंटर कॉलेज का निरीक्षण, तीन शिक्षक मिले अनुपस्थित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। मामले में तीनों शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे कॉलेज पहुंचे डीआईओएस ने उपस्थिति पंजिका देखी। इसमें एक …

बरेली, अमृत विचार। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। मामले में तीनों शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे कॉलेज पहुंचे डीआईओएस ने उपस्थिति पंजिका देखी। इसमें एक प्रवक्ता सहित तीन शिक्षकों के हस्ताक्षर नहीं थे। पूछे जाने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षक कॉलेज में ही हैं, लेकिन हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। काफी देर बाद भी शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। डीआईओएस ने उनका वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्मार्ट कक्षाओं का भी जायजा लिया। छात्र व शिक्षकों ने बताया कि इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के कारण पैनल कार्य नहीं करता है । इस वजह से स्मार्ट कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पाता है।

इस दौरान डीआईओएस के सवालों का कई छात्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। डीआईओएस ने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और विशेष रूप से छात्र संख्या में बढ़ोतरी को लेकर कॉलेजों का निरीक्षण किया जा रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: अवध असम एक्सप्रेस का पावर फेल, 2 घंटे लेट रवाना

संबंधित समाचार