कानपुर: नेशनल हाईवे पर ट्रेलर से भिड़ी डीसीएम, एक की मौत, एक गंभीर
कानपुर। नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर गुजैनी के पास एक डीसीएम और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्रेलर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। ट्रेलर चालक बॉडी में फंस गया, जबकि डीसीएम चालक डिवाइर पर गिर कर तड़पने लगा। इससे वहां जाम लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक …
कानपुर। नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर गुजैनी के पास एक डीसीएम और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्रेलर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। ट्रेलर चालक बॉडी में फंस गया, जबकि डीसीएम चालक डिवाइर पर गिर कर तड़पने लगा। इससे वहां जाम लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को अस्पताल ने जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, जबकि डीसीएम चालक हैलट अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
उधर एक घंटे बाद किसी तरह यातायात विभाग की टीम वहां पहुंची और क्रेन से डीसीएम को हटवाया। राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर गुजैनी के पास दोपहर में आंटे की बोरियां लेकर चकरपुर की तरफ जा रही डीसीएम की टक्कर पीदे से आए लोहे के एंगल लदे ट्रेलर से हो गई। हुआ यह कि ट्रेलर चालक ने डीसीएम को ओवरटेक करने की कोशिश की पर वह सफल नहीं हुआ और डीसीएम से ट्रेलर टकरा गया। डीसीएम डिवाइडर से टकराई और पलट गई। ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ गया।
दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और एक दूसरे से उलझ गईं। इस वजह से दोनों लेन पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दोनों ही वाहनों के चालक तड़पड़ते रहे। बड़ी मुश्किल से किसी तरह ट्रेलर की बॉडी काटकर चालक को एक निकाला गया और डीसीएम को उससे अलग किया गया। काफी देर तक क्रेन का इंतजार किया गया।
फिर दोनों वाहनों को वहां से हटाकर जाम खुलवाया गया। क्रेन चालक अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। डीसीएम चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गुजैनी थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी का कहना है कि मृतक अलवर राजस्थान का रहने वाला है। डीसीएम चालक महेंद्र यादव सचेंडी के किसान नगर का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें:-अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, प्रेग्नेंट महिला समेत पांच लोगों की मौत
