25 सितंबर को होगी मिस्टर यूपी व मिस्टर मुरादाबाद चैंपियनशिप, बॉडी बिल्डर दिखाएंगे दम
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर के दौलत बाग स्थित केजीएन जिम में एमबीडी जिम यूनियन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के सभी पदाधिकारियों के अलावा शहर के बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। बैठक में 25 सितंबर को होने वाली मिस्टर यूपी और मिस्टर मुरादाबाद चैंपियनशिप पर चर्चा की गई। एमबीडी जिम यूनियन के अध्यक्ष …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर के दौलत बाग स्थित केजीएन जिम में एमबीडी जिम यूनियन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के सभी पदाधिकारियों के अलावा शहर के बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। बैठक में 25 सितंबर को होने वाली मिस्टर यूपी और मिस्टर मुरादाबाद चैंपियनशिप पर चर्चा की गई।
एमबीडी जिम यूनियन के अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि आगामी 25 सितंबर को रामपुर रोड स्थित वंडरलैंड में यूनियन की ओर से मिस्टर यूपी और मिस्टर मुरादाबाद चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। मिस्टर मुरादाबाद चैंपियनशिप में शहर के सभी बॉडी बिल्डर अपनी बॉडी का प्रदर्शन करेंगे। जिनमें से एक को मिस्टर मुरादाबाद चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि मिस्टर यूपी में पूरे प्रदेश के बॉडी बिल्डर हिस्सा लेंगे और अपनी बॉडी का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें एक को मिस्टर यूपी का खिताब दिया जाएगा।
इसी को लेकर हुई बैठक में 25 सितंबर को होने वाली चैंपियनशिप की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मुख्य रूप से चीना उस्ताद, उपाध्यक्ष मोहम्मद आकिल, मोहम्मद जुनेद, आसिफ खान, कल्पित कपूर, प्रमोद पाल, मोनू, रिजवान और संजय सहित अन्य बॉडी बिल्डर शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी सहित दो गो-तस्कर गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
