रायबरेली: शिक्षक दिवस पर बच्चों ने गुरुजनों से कटवाया केक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। ऊंचाहार नगर के आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में सोमवार को शिक्षक दिवस पर बच्चों ने मिलकर समारोह आयोजित किया। जिसमे गुरुजनों को अतिथि बनाया गया और उनसे केक कटवाकर खुशियां बनाई गई। आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में सोमवार को बच्चों ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय त्रिपाठी ने भारत …

रायबरेली। ऊंचाहार नगर के आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में सोमवार को शिक्षक दिवस पर बच्चों ने मिलकर समारोह आयोजित किया। जिसमे गुरुजनों को अतिथि बनाया गया और उनसे केक कटवाकर खुशियां बनाई गई। आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में सोमवार को बच्चों ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय त्रिपाठी ने भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी, तथा उनके चित्र पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने माल्यार्पण किया। बच्चों ने प्रधानाचार्य से केक कटवा कर शिक्षक दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया।

विद्यालय की छात्रा अनाया शुक्ला, आदिति, जानवी, सूर्यांश त्रिपाठी, सोहेल, सुचित्रा सिदरा, आलिया, युवराज आज बच्चों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विनय कांत नारायण त्रिपाठी, अरुण कुमार, प्रमोद, शिल्पी, शिवांगी, उजमा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Teachers Day: शिक्षक दिवस पर पांच योजनाएं शुरू करेगा UGC, मिलेंगी ये सुविधाएं

संबंधित समाचार