शिक्षक दिवस: विधायक ने छह शिक्षकों को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में रुदौली विधायक ने छह शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया। विधायक राम चंदर यादव के हाथों सम्मान पाने वालों में मसौधा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोफीयापारा की प्रधानापध्यापिका अमृता त्रिवेदी, रुदौली …

अयोध्या, अमृत विचार। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में रुदौली विधायक ने छह शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया।

विधायक राम चंदर यादव के हाथों सम्मान पाने वालों में मसौधा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोफीयापारा की प्रधानापध्यापिका अमृता त्रिवेदी, रुदौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमराई गांव के सहायक अध्यापक रवि नंदन सिंह, मवई के प्राथमिक विद्यालय डिलवल के प्रधानाध्यापक अतुल कुमार, रुदौली के प्राथमिक विद्यालय सहमी के सहायक अध्यापक आशुतोष यादव, तारुन के कम्पोजिट विद्यालय भदार के मो. तारिक व हरिंग्टनगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदीपुर नगहरा के सहायक अध्यापक राकेश कुमार वर्मा शामिल रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक पंकज कुमार यादव, प्रदेश संगठन मंत्री देवेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष श्याम जी वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –कानपुर: बुढ़वा मंगल कल, मुस्तैद रहेगी पुलिस, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

संबंधित समाचार