बरेली: कुलपति बोले- अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं समय पर कराएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में आ रही दिक्कतों को लेकर शिक्षकों ने विरोध किया है। शिक्षकों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन का ऐलान किया था। शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए सोमवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में सभी 56 राजकीय व …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में आ रही दिक्कतों को लेकर शिक्षकों ने विरोध किया है। शिक्षकों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन का ऐलान किया था। शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए सोमवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में सभी 56 राजकीय व एडेड महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ ऑफलाइन व ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समस्याओं का समाधान किया गया।

बैठक में कुछ प्राचार्यों ने सत्र 2022-23 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथियों को बढ़ाने पर प्रस्ताव किया। जिस पर विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि इस पर सम्यक विचार के बाद सभी को अवगत कराया जायेगा। प्रवेश की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करना विश्वविद्यालय का लक्ष्य है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में परीक्षकों के चयन किस प्रकार करना है कि समस्या पर स्पष्ट किया गया कि विश्वविद्यालय परिसर, राजकीय व एडेड कॉलेज के शिक्षकों को आंतरिक के साथ बाह्य परीक्षक भी बनाया गया है।

अन्य विश्वविद्यालय के एडेड एवं राजकीय महाविद्यालय के शिक्षक को केवल बाह्य परीक्षक बनाया गया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के शिक्षकों को अपने विषय में आंतरिक परीक्षक बनाया गया है।उक्त व्यवस्था रविवार शाम से ही कर दी है। बैठक में मुरादाबाद के कुछ प्राचार्यों ने यह कहा कि जब एक परीक्षक महाविद्यालय प्रायोगात्मक परीक्षा लेने आ जाता है तो उसे पूरे दिन के लिए पूरे बैच के लिए अनुमत किया जाए।

इसपर स्पष्ट किया गया कि परीक्षक पूरे बैच की परीक्षा करवा सकता है। कुछ प्राचार्यों के प्रस्ताव पर कहा गया कि प्रयोगात्मक परीक्षा एवं अन्य कार्यों के लिए अग्रिम धनराशि महाविद्यालयों के खाते में सीधे ऑनलाइन भेज दी जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा सभी प्राचार्यों से कहा गया कि प्रयोगात्मक परीक्षा एवं प्रवेश में हो रही कठिनाई के समाधान के लिए ई- मेल एवं मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्षों या सेमेस्टरों की प्रयोगात्मक परीक्षा पहले पूर्ण करवाई जाएं जिससे परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकें। शेष वर्षों की परीक्षा इसके बाद पूर्ण की जाए। बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ओपी रॉय की समस्याओं का भी समाधान किया गया। प्राचार्यों के सुझाव पर कहा गया कि भविष्य में इस तरह की बैठकें होती रहेंगी। बैठक में कुलसचिव डा. राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: बरेली जंक्शन की सफाई सिर्फ 36 कर्मचारियों के हवाले, कोरोना से पहले 100 से अधिक थे सफाई कर्मी

संबंधित समाचार