लखनऊ: कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 63 हजार, जांच में जुटी पुलिस
अमृत विचार लखनऊ। चिनहट कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत जालसाज ने एक युवक का कार्ड बदल कर खाते से 63 हजार रुपये निकाल लिए है। रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर पीड़ित को साइबर ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में तहरीर दी लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को पीड़ित ने …
अमृत विचार लखनऊ। चिनहट कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत जालसाज ने एक युवक का कार्ड बदल कर खाते से 63 हजार रुपये निकाल लिए है। रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर पीड़ित को साइबर ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में तहरीर दी लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं की।
मंगलवार को पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी से मुलाकात पर शिकायत दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी पूर्वी ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
चिनहट थानाक्षेत्र के कंचनपुर मटियारी निवासी सूबेदार नाथ के मुताबिक, सोमवार को नजदीकी एटीएम बूथ से रुपये निकालने गए थे। पीड़ित ने बताया कि एटीएम बूथ के बाहर कई लोग रुपये निकालने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे। इसी बीच एक जालसाज ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर निकाले गए रुपयों की निकासी का मैसेज आया। पीड़ित ने बताया कि पहले मोबाइल 50 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया ।
कुछ ही मिनट में 10 हजार और तीन हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग किए जाने का भी मैसेज आया। इसके बाद पीड़ित ने बैंक पहुंचकर कार्ड को ब्लॉग करवाया और चिनहट कोतवाली में तहरीर दी। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी से शिकायत की है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: 53 लाख की साइबर ठगी के मामले में चार और गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
