मुरादाबाद: कैदी वाहन से भिड़ी बिजली विभाग के एसडीओ की तेज रफ्तार कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर बुधवार को विद्युत विभाग के एक एसडीओ की तेज रफ्तार कार कैदी वाहन से टकरा गई। हादसे में एसडीओ ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। दिल्ली रोड पर हादसे से अफरातफरी मच गई। हादसे में कोई गंभीर हताहत नहीं है। मझोला थाना प्रभारी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर बुधवार को विद्युत विभाग के एक एसडीओ की तेज रफ्तार कार कैदी वाहन से टकरा गई। हादसे में एसडीओ ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। दिल्ली रोड पर हादसे से अफरातफरी मच गई। हादसे में कोई गंभीर हताहत नहीं है।

मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह के मुताबिक बुधवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे अमरोहा का एक कैदी वाहन मुरादाबाद कारागार जा रहा था। कैदी वाहन दिल्ली रोड पर पार्श्वनाथ प्लाजा के पास पहुंचा था। तभी आगे चल रही रोडवेज की बस को विद्युत विभाग के एसडीओ के कार चालक नेतराम ने ओवर टेक करने की कोशिश की। ओवर टेक के दौरान चालक ने अचानक आपा खो दिया। कार का एक्सिलरेटर दब गया।

तेज रफ्तार कार पीछे से कैदी वाहन में जा घुसी। इसके पूर्व कार में सवार एसडीओ सुशील कुमार ने कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे में कार चालक बाल बाल बच गया। मामूली रूप से चोटिल एसडीओ का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के चलते दिल्ली रोड पर अफरातफरी मच गई। हादसे में एसडीओ की कार क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में पटाखों के बिना होगी दिवाली, ‘आप’ की सरकार ने जनवरी तक पूरी तरह किया बैन

संबंधित समाचार