बस्ती: पांच लाख उपभोक्ताओं का तीन सौ 11 करोड़ का बिजली बिल बकाया, बकायेदारों का काटा जा रहा कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल के तीनो जिलों बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर में विद्युत निगम के लगभग 05 लाख उपभोक्ताओं का तीन सौ 11 करोड़ रूपया बिजली बिल बकाया चल रहा है जिसको जमा कराने के लिए विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रो ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए …

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल के तीनो जिलों बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर में विद्युत निगम के लगभग 05 लाख उपभोक्ताओं का तीन सौ 11 करोड़ रूपया बिजली बिल बकाया चल रहा है जिसको जमा कराने के लिए विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रो ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलों में 05 लाख उपभोक्ताओं का बकाया बिल भुगतान के लिए आंशिक बिल भुगतान की सहूलियत देने के लिए कार्यक्रम जारी किया जा रहा है।

उपभोक्ताओं का बकाया बिल 25 प्रतिशत के हिसाब से चार बार मे सम्पूर्ण बकाया का भुगतान कराया जायेगा। बस्ती जनपद के 01 लाख 97 हजार 05 सौ 75 उपभोक्ताओं का 153 करोड़,सिद्वार्थनगर जिले के 01 लाख 80 हजार 07 सौ 25 उपभोक्ताओं का 90 करोड़ तथा संतकबीरनगर जिले के 01 लाख 19 हजार 1 सौ 35 उपभोक्ताओं का 68 करोड़ रूपये का बकाया चल रहा है। वर्तमान समय मे बड़े बकायेदारों का विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: बकाया बिजली बिल की गई वसूली, 19 के काटे कनेक्शन

संबंधित समाचार