बरेली: आला हजरत उर्स को लेकर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। 20 तारीख से जिले में सुन्नी बरेलवी मसलक के मुसलमानों के सबसे बड़े धर्मगुरु आला हजरत फाजिले बरेलवी का 104वां उर्से रजवी का आगाज होगा। यह उर्स 20 सितंबर से शुरू होकर 22 तारीख को सम्पन्न होगा। इसी क्रम में आज जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने दरगाह आला हजरत पदाधिकारियों के साथ …

बरेली, अमृत विचार। 20 तारीख से जिले में सुन्नी बरेलवी मसलक के मुसलमानों के सबसे बड़े धर्मगुरु आला हजरत फाजिले बरेलवी का 104वां उर्से रजवी का आगाज होगा। यह उर्स 20 सितंबर से शुरू होकर 22 तारीख को सम्पन्न होगा। इसी क्रम में आज जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने दरगाह आला हजरत पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस मौके पर जिला अधिकारी को बताया गया कि दो साल कोविड महामारी के कारण बाहर से आने वाले जायरीन का आना नहीं रहा था, लेकिन इस बार 20 लाख से लेकर 25 लाख जायरीन के आने की संभावना जताई जा रही है। खराब सड़कों को दुरुस्त कराने से लेकर विधुत व्यवस्था को सही कराने की मांग की। एफआर इस्लामियां मैदान में पानी की व्यवस्था के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज में शौचालय की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था आदि को दुरुस्त कराने की मांग की। साथ ही उर्स स्थल को सही कराने की बात की गई।

बसों व पार्किंग को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
आला हजरत उर्स में देश विदेश से जायरीन शिरकत करने आते हैं। देश के कोने-कोने से लोग बसों आदि से आते हैं, जिसको लेकर पहले की तरह पार्किंग की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

सादा वर्दी में रहेगी पुलिस मौजूद
आला हजरत फाजिले बरेलवी के उर्स के दौरान जेबकतरे भी सक्रिय हो जाते हैं, जिसको लेकर इस बार ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कोतवाली पुलिस के सिपाही सादा वर्दी में मौजूद रहेंगे। कई बार जेबकतरों ने जायरीन का पर्स मोबाइल से हाथ साफ कर लिया, जिससे उन्हें काफी परेशानी उठाना पड़ी थी लेकिन इन बार ऐसा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: AAP नेता के अवैध टावर पर चला बीडीए का बुलडोजर, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार