बहराइच: रील बनाकर महिला सिपाही ने वीडियो किया पोस्ट, एसपी ने जांच का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। पुलिस लाइन पीआरबी में तैनात एक महिला सिपाही ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट कर दिया है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी होने पर एसपी ने जांच का आदेश दिया है। मुरादाबाद, बरेली के बाद बहराइच में महिला सिपाही का इंस्टाग्राम पर रील बनाने का मामला सामने आया है। …

बहराइच। पुलिस लाइन पीआरबी में तैनात एक महिला सिपाही ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट कर दिया है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी होने पर एसपी ने जांच का आदेश दिया है।

मुरादाबाद, बरेली के बाद बहराइच में महिला सिपाही का इंस्टाग्राम पर रील बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में पीआरबी 112 में तैनात संजीता ने कुछ दिन पूर्व रील पर वीडियो बनाकर डाल दिया। महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक व्यक्ति ने वीडियो पुलिस को ट्वीट कर शिकायत भी की है। जिस पर बहराइच पुलिस ने जांच के निर्देश दिए हैं। महिला सिपाही द्वारा बनाए गए वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के पोस्ट और कमेन्ट कर रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस विभाग में रील बनाने का प्रचलन होता जा रहा है। पुलिस विभाग के लोग ही विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें-बरेली: अब वर्दी में पुलिसकर्मी नहीं बना सकेंगे रील्स, होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार