हल्द्वानी: गुस्साए नर्सिंग स्टाफ का अर्धनग्न प्रदर्शन, स्थायी नियुक्ति वर्षवार कराने की कर रहे मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। 2621 पदों पर नर्सिंग की स्थायी नियुक्ति वर्षवार कराने की मांग को लेकर महीने भर से अधिक समय से धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ का गुस्सा शनिवार को भड़क गया। शासन-प्रशासन पर मांगों को अनसुना करने और बेरोजगारों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नर्सिंग स्टाफ ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। बुद्ध …

हल्द्वानी, अमृत विचार। 2621 पदों पर नर्सिंग की स्थायी नियुक्ति वर्षवार कराने की मांग को लेकर महीने भर से अधिक समय से धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ का गुस्सा शनिवार को भड़क गया। शासन-प्रशासन पर मांगों को अनसुना करने और बेरोजगारों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नर्सिंग स्टाफ ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि स्वास्थ्यमंत्री लगातार युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन जमीन पर बेरोजगार नर्सिंग स्टाफ को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर कर दिया है, इस वजह से युवाओं में रोष है।

एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू ने कहा कि भूख हड़ताल के साथ ही हल्द्वानी से देहरादून सचिवालय की पैदल यात्रा निकाल चुके हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। लगातार नर्सिंग स्टाफ की उपेक्षा की जा रही है अगर जल्द मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

संबंधित समाचार