लखनऊ : आरएलबी अस्पताल के आयुष विभाग में तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। तालकटोरा कोतवाली पुलिस ने तीन साल बाद आरएलबी अस्पताल के आयुष विभाग में तोड़फोड़ और चिकित्सा अधीक्षक के साथ मारपीट करने वाले एक युवक की गिरफ्तारी की है। साल 2018 में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर तालकटोरा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस सम्बन्ध में तालकटोरा थाना प्रभारी …

अमृत विचार, लखनऊ। तालकटोरा कोतवाली पुलिस ने तीन साल बाद आरएलबी अस्पताल के आयुष विभाग में तोड़फोड़ और चिकित्सा अधीक्षक के साथ मारपीट करने वाले एक युवक की गिरफ्तारी की है। साल 2018 में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर तालकटोरा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

इस सम्बन्ध में तालकटोरा थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को राजाजीपुरम ई-ब्लॉक निवासी मुन्नीलाल को हैदर कैनाल नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है। साल 2018 में मुन्नीलाल ने रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल के आयुष विभाग की ओपीडी में तोड़फोड़ की थी।

उसकी करतूत से मरीजों में अफरा-तफरी के साथ अस्पताल में भगदड़ मच गई थी। इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक आरके चौधरी ने तालकटोरा कोतवाली में मुन्नीलाल के खिलाफ तहरीर देते हुए बलवा, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था।

बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से मुन्नीलाल भाग गया था। कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट जारी होने के बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे राजाजीपुरम के ई-ब्लॉक स्थित हैदर कैनाल नाले के पास से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: गोमती नदी के किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में पत्थरबाजी, तौफीक गिरफ्तार

संबंधित समाचार