Motorola Edge Ultra 30 इस दिन होगा लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके फोन का कैमरा दमदार हो तो मोटोरोला आपके लिए एक बेहतर फोन लेकर आई है। दरअसल स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फ्लैगशिप फोन Motorola Edge Ultra 30 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी …

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके फोन का कैमरा दमदार हो तो मोटोरोला आपके लिए एक बेहतर फोन लेकर आई है। दरअसल स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फ्लैगशिप फोन Motorola Edge Ultra 30 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी 13 सितंबर को भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। बता दें इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि यह फोन चाइनीज मार्केट में लॉन्च किए गए Moto X30 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होने वाला है, जो कि पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था।

फोन की संभावित कीमत
जैसा कि हमने बताया यह फोन Moto X30 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा तो Motorola Edge Ultra 30 की कीमत भी Moto X30 Pro की कीमत के आस-पास ही हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, चाइना में कंपनी ने Moto X30 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,699 युआन यानि 43,600 रुपये और 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,199 युआन यानी लगभग 49,500 रुपये। वहीं फोन के 12 जीबी के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,499 युआन यानी लगभग 53,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। यूजर्स Motorola Edge Ultra 30 को रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट दोनो से खरीद पाएंगे।

फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन
बता दें फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकता है। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट और एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट, (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.73 इंच की फुल एचडी प्लस  pOLED डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं फोन का कैमरा बड़ा ही दमदार होने वाला है। फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन में दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल का तीसरा टेलीफोटो शूटर मिलेगा।

फोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। वहीं अगर बैटरी लाइफ की बात करें तो 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,610mAh की बैटरी मिलने वाली है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें- Call के दौरान एकदम साफ आएगी आवाज, Settings में जाकर चुनना होगा ये Feature