बरेली: कैप्टन की साहित्यकार पत्नी को मिली एसिड अटैक की धमकी, एफआईआर कराई दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नेवी में कैप्टन की साहित्यकार पत्नी डॉ कविता अरोरा को एसिड अटैक की धमकी मिली है। आरोपी ने उन्हें धमकी दी है कि अगर मुस्लिमों के साथ काम करना नही बंद किया तो घर फूंक देंगे। बता दें डॉ कविता प्रख्यात क्लासिकल गायक उस्ताद राशिद खां अकादमी में डीन हैं। डॉ कविता अरोरा …

बरेली, अमृत विचार। नेवी में कैप्टन की साहित्यकार पत्नी डॉ कविता अरोरा को एसिड अटैक की धमकी मिली है। आरोपी ने उन्हें धमकी दी है कि अगर मुस्लिमों के साथ काम करना नही बंद किया तो घर फूंक देंगे। बता दें डॉ कविता प्रख्यात क्लासिकल गायक उस्ताद राशिद खां अकादमी में डीन हैं। डॉ कविता अरोरा को ये धमकी किसी ने फोन पर दी है। वहीं जबसे साहित्यकार डॉ कविता अरोरा को ये धमकी मिली है तबसे डरी सहमी कविता ने अपनी बेटी के साथ खुद को भी घर में कैद कर लिया है। बता दें डॉ कविता इज्जतनगर थाना क्षेत्र की महानगर कॉलोनी में रहती हैं। डॉ कविता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शौक पूरा करने का चढ़ा ऐसा खुमार, आईफोन और बाइक के लिए बन गया लुटेरा

 

संबंधित समाचार