लखनऊ: निर्माणाधीन फॉरेंसिक लैब की शटरिंग गिरी, एक मजदूर की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की निर्माणाधीन इमारत में शटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार सरोजनी नगर इलाके में निर्माणाधीन इमारत में देर शाम शटरिंग टूट कर गिर गयी। इसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी। वहीं, …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की निर्माणाधीन इमारत में शटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार सरोजनी नगर इलाके में निर्माणाधीन इमारत में देर शाम शटरिंग टूट कर गिर गयी। इसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी। वहीं, चार अन्य मजदूर घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि घायलों को प्रसाद अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना पर संज्ञान लिया है। योगी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों का समुचित उपचार कराने के जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं।

इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने एवं इस घटना की जांच उच्चस्तरीय समिति से कराने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 3 मजदूरों की मौत, कई घायल

संबंधित समाचार