4990 करोड़ रुपये से सुधरेगी मुरादाबाद मंडल की सड़कों की दशा, जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग को सौंपे प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडल की जर्जर सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधि संजीदा हो गए हैं। करीब 4990 करोड़ रुपये से मंडल की सड़कों की सेहत सुधरेगी। जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग को विधानसभा क्षेत्र वार 629 सड़कों के प्रस्ताव सौंपे हैं। इनके अलावा 45 पुलों के प्रस्ताव की भेजे गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने भी कार्ययोजना …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडल की जर्जर सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधि संजीदा हो गए हैं। करीब 4990 करोड़ रुपये से मंडल की सड़कों की सेहत सुधरेगी। जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग को विधानसभा क्षेत्र वार 629 सड़कों के प्रस्ताव सौंपे हैं। इनके अलावा 45 पुलों के प्रस्ताव की भेजे गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने भी कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज दी है।

अधीक्षण अभियंता ज्ञान गुप्ता ने बताया कि प्रदेश स्तर से जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों और पुलों के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। शासन ने प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों से 50 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव मांगे थे। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उनके क्षेत्रों की सड़कों की हालत बेहद खस्ता है। इससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बिलारी विधायक मोहम्मद इरफान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले लगभग 100 गांवों में सड़कों, पुल की विशेष मरम्मत व नव निर्माण संबंधित सूची सौंपी थी। इसके अलावा उन्होंने गन्ना विभाग और मंडी विभाग में फंड की कमी के चलते सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण उन्हें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की मांग भी दोहराई थी।

देहात विधानसभा क्षेत्र से विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव भेजे हैं। विधायक ने जिगर कालोनी के सामने रामगंगा नदी पर पुल का प्रस्ताव भी भेजा है। उनका कहना है कि आधा शहर देहात विधान सभा क्षेत्र में आता है। उनके क्षेत्र के लोगों को शहर जाने के लिए लंबा चक्कर काटना पड़ता है। इस पुल के बनने से उनकी विधानसभा का क्षेत्र आपस में जुड़ जाएगा। देहात की जनता को शहर जाने के लिए सुगमता हो जाएगी। उनका समय और धन दोनों की बचत होगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हिंदू धर्म अपनाकर युवती ने किया विवाह, बताया जान का खतरा

संबंधित समाचार