अमेठी के दीये से जगमग होगी राम की नगरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौरीगंज /अमेठी, अमृत विचार। दीपोत्सव पर राम की नगरी अयोध्या को रोशनी से जगमग करने के लिए अमेठी के दीयों की भी सहभागिता होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव से मिट्टी के दीये एकत्र कर अयोध्या भेजे जाएंगे। दीपावली पर राम नगरी के अंधेरे को इस बार भी दीपों से दूर किया जाएगा। इसके लिए अभी …

गौरीगंज /अमेठी, अमृत विचार। दीपोत्सव पर राम की नगरी अयोध्या को रोशनी से जगमग करने के लिए अमेठी के दीयों की भी सहभागिता होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव से मिट्टी के दीये एकत्र कर अयोध्या भेजे जाएंगे।

दीपावली पर राम नगरी के अंधेरे को इस बार भी दीपों से दूर किया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। विशेष सचिव द्वारा जिला प्रशासन को भेजे पत्र से खुलासा हुआ है। जिसके तहत प्रत्येक ग्राम सभा से 10-10 मिट्टी के दीये बनवाने के बाद उन्हें लेकर अयोध्या में प्रज्ज्वलित कराने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय फैजाबाद में दीपोत्सव व दीपदान के संयोजक डॉ. अजय प्रताप सिंह चीफ प्रॉक्टर या राजेंद्र प्रसाद यादव उप निदेशक पर्यटन को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। इसके लिए डीएम ने सीडीओ को जिम्मेदारी दी है। सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने कहा कि इस संबंध में सात सितंबर को पत्र मिला है।

यह भी पढ़ें –फिल्म अभिनेता अजय देवगन समेत तीन के खिलाफ जौनपुर में दर्ज हुआ मुकदमा, जानें वजह

संबंधित समाचार