प्रयागराज: 36 साल पुराने हत्याकांड में बृजेश सिंह की पेशी आज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज, अमृत विचार। बाहुबली बृजेश सिंह की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनकी पेशी होगी। कोर्ट ने चंदौली में 36 साल पहले हुए सामूहिक हत्याकांड के मामले में उन्हें तलब किया है। ये सामूहिक नरसंहार 36 साल पहले वाराणसी के सिकरौरा में हुआ था, जिसमे सात यादवों की हत्या हुई …

प्रयागराज, अमृत विचार। बाहुबली बृजेश सिंह की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनकी पेशी होगी। कोर्ट ने चंदौली में 36 साल पहले हुए सामूहिक हत्याकांड के मामले में उन्हें तलब किया है। ये सामूहिक नरसंहार 36 साल पहले वाराणसी के सिकरौरा में हुआ था, जिसमे सात यादवों की हत्या हुई थी।

36 साल पूराने सामूहिक हत्याकांड में माफिया बृजेश सिंह आरोपी हैं। पीड़िता द्वारा वाराणसी जिला अदालत के फैसलो को चुनौती दी गई है। दरअसल, वाराणसी जिला कोर्ट ने 2018 में एक फैसला दिया था, तब कोर्ट ने इस केस में सभी 13 आरोपियों को बरी कर दिया था। अब वाराणसी कोर्ट के इस फैसले को ही पीड़िता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिसको लेकर अब बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें –पेंटागन ने बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यासों से जुड़े सवालों को किया खारिज, कहा- भारत के साथ अमेरिका के बेहद करीबी रक्षा संबंध

संबंधित समाचार