बरेली: 19 से 23 सितंबर तक घर-घर पिलाई जाएगी पोलियो की ड्रॉप, डीएम ने दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की डीएम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 18 सितंबर को पल्स पोलियों बूथ दिवस के दिन सुबह 8 …

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की डीएम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 18 सितंबर को पल्स पोलियों बूथ दिवस के दिन सुबह 8 बजे से 4 बजे तक खुले रखे जाएं।

बैठक में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 19 से 23 सितंबर तक घर-घर पोलियो ड्रॉप की खुराक अवश्य दी जाए। जो बच्चे छूट जाएं उन्हें 26 सितंबर को एक विशेष अभियान चलाकर पोलियो ड्रॉप की खुराक दी जाए।

उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि सुबह बच्चों द्वारा रैली निकालकर एवं बुलावा टोली के माध्यम से 5 वर्ष की कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुलाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बलवीर सिंह ने अवगत कराया कि बरेली जनपद में पोलियो के 2698 बूथ बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: छावनी परिषद की ओर से एक से 15 सितंबर तक मनाया गया हिंदी पखवाड़ा, समापन पर मिला सम्मान

संबंधित समाचार