मैं हमेशा से साइकिल चलाने का जबरदस्त शौकीन रहा हूं: आयुष्मान खुराना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना महामारी के दौरान सुपर फिट रहने के लिए साइकिलिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा से साइकिल चलाने के जबरदस्त शौकीन रहे हैं। आयुष्मान ने कहा, “इस समय फिटनेस बनाए रखना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिसके कारण ही हम आज संकट में हैं। फिट रहने के लिए …

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना महामारी के दौरान सुपर फिट रहने के लिए साइकिलिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा से साइकिल चलाने के जबरदस्त शौकीन रहे हैं। आयुष्मान ने कहा, “इस समय फिटनेस बनाए रखना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिसके कारण ही हम आज संकट में हैं। फिट रहने के लिए हमें अपना तरीका खोजना चाहिए। अभी चंडीगढ़ में मैं अपने परिवार और माता-पिता के साथ समय बिता रहा हूं और यहां साइकलिंग भी कर रहा हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने पूरे जीवन में साइकिल चलाने का शौकीन रहा हूं। काम के कारण मैं इसे समय नहीं पा देता था लेकिन अब दे रहा हूं। इससे न केवल मुझे फिट रहने में मदद मिल रही है, बल्कि अकेले में भविष्य की विभिन्न योजनाओं पर विचार करने का समय भी मिल रहा है।” हालांकि, आयुष्मान चाहते हैं कि जल्द से जल्द सेट पर लौटें और अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स का काम शुरू करें।

आयुष्मान ने कहा, “मैं सेट पर लौटने का और इंतजार नहीं कर सकता। सेट से गायब हुए काफी समय हो गया है। जैसे ही प्रोडक्शन टीमें सुरक्षित तरीके से काम शुरू करने का पता लगाती हैं, मैं तुरंत शूटिंग शुरू करूंगा।”

संबंधित समाचार