सम्भल: किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत को बताया दलाल, कहा- आतंकवादी से कम नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सम्भल, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह पहुंचे जहां पर रास्ते मे चौधरी सराय पहुंचकर खास बातचीत की। भारतीय किसान भानु के प्रताप भानु ने राकेश टिकैत को खुली चुनौती दी और उन्होंने कहा कि इसके …

सम्भल, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह पहुंचे जहां पर रास्ते मे चौधरी सराय पहुंचकर खास बातचीत की।

भारतीय किसान भानु के प्रताप भानु ने राकेश टिकैत को खुली चुनौती दी और उन्होंने कहा कि इसके अवैध धंधे हैं राकेश टिकैत के किसानों का नेता नहीं किसानों को लूटने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह किसान नेता है, उनकी जांच की जाए और उनका चिट्ठा समाज के सामने लाएं।

उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के साथ जितने भी लोग साथ हैं वह सब बेईमान है, शराब माफिया हैं, खनन माफिया हैं, गुंडे हैं। राकेश टिकैत खेत उत्तर प्रदेश में अवैध संपत्ति बना रहा है और जो भी है सब नंबर दो का है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में भी जाएगा, वह पार्टी हारेगी। इस बार सपा लोकदल के साथ था हारी, हम योगी और मोदी के साथ थे जीते। राकेश  टिकैत को आतंकवादी की मिसाल दी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हैदराबाद में जाकर जारत पर गया पर जब कुत्ते की मौत आती है तो कहीं नहीं छुपता है। आगे कहा कि भानु सिर्फ आम पब्लिक, आम जनता किसान का है और रहेगा।

उन्होंने मदरसों के सवाल पर कहा कि मैं सब धर्मों को एक समान मानता हूं सबको जीने का हक है, इसमें सब को जीने का हक है, कोई राजनीतिक नहीं करनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो फिर यहां महाभारत होगी और मैं महाभारत का अर्जुन बन जाऊंगा।

उत्तर प्रदेश में गायों की दुर्दशा को देखते हुए सवाल करते हुए भानु प्रताप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार गोबर खरीदने लगे ₹25 किलो ले तो कोई भी युवा खाली नहीं रहेगा और गायों को भी देखभाल होगा।

हैदराबाद में अमित शाह के सुरक्षा में चूक पर भानु प्रताप ने कहा कि किसी तरह की भी चूक नहीं होनी चाहिए। अगर किसी तरह से चूक होती है तो बड़ी लापरवाही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसान के लिए चाहे जान चली जाए। वह हमेशा न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- संभल: खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार, किसान समेत भेैंस की मौत

संबंधित समाचार