मोहाली MMS कांड की जांच IPS अफसर गुरप्रीत देव की निगरानी में 3 सदस्यीय सर्व-महिला SIT करेगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल करने के मामले में स्टूडेंट्स का धरना रात 1.30 बजे खत्म हुआ। कैंपस में कक्षाएं छह दिन के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्राओं को कनाडा से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। …

चंडीगढ़। मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल करने के मामले में स्टूडेंट्स का धरना रात 1.30 बजे खत्म हुआ। कैंपस में कक्षाएं छह दिन के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्राओं को कनाडा से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कॉल के जरिए वीडियो वायरल करने की धमकियां दी जा रही हैं।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में पंजाब DGP ने बताया कि मामले में 3 गिरफ्तारियां हुई हैं। इसमें 1 छात्र और हिमाचल से 2 लोग शामिल हैं। हमने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। CM के आदेश पर उच्च स्तरीय जांच होगी। मामले की वरिष्ठ IPS अफसर गुरप्रीत देव की निगरानी में 3 सदस्यीय सर्व-महिला SIT जांच करेगी।

प्रशासन द्वारा सभी मांगें स्वीकार करने के बाद देर रात करीब डेढ़ बजे छात्रों ने धरना खत्म कर दिया था। इस कांड के बाद हॉस्टल के सभी वार्डन का तबादला किया जा रहा है। इसके साथ ही हॉस्टल की टाइमिंग भी बदल गई है। यूनिवर्सिटी में अब 24 सितंबर तक नॉन टीचिंग डे घोषित कर दिया गया है। इस मामले से सहमी लड़कियों ने हॉस्टल खाली करने शुरू कर दिए हैं। उनके माता-पिता सुबह ही बेटियों को लेने पहुंच गए।

बता दें कि लड़कियों के नहाने का वीडियो बनाने वाली लड़की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ही थी, वो वीडियो बना अपने शिमला में रहने वाले ब्वॉयफ्रेंड को भेजती थी, जो उसे वायरल करता था, फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रोपड़ रेंज के DIG गुरप्रीत भुल्लर और मोहाली के DC अमित तलवार ने भरोसा दिया कि उनकी सभी मांगे मानी जाएंगी। यूनिवर्सिटी में अब 24 सितंबर तक नॉन टीचिंग डे घोषित कर दिया गया है।

इस मामले में आरोपी दो युवकों को हिमाचल पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लड़की ने जिस युवक की तस्वीर दिखाई थी, उसे शिमला के ढली से पकड़ा गया। वहीं दूसरे आरोपी को रोहड़ू से अरेस्ट किया गया। इससे पहले पंजाब पुलिस ने वीडियो बनाने वाली लड़की को गिरफ्तार किया था। लड़की भी शिमला के रोहड़ू की रहने वाली है। वो लड़कों को बहुत पहले से जानती है।

आपत्तिजनक वीडियो लीक विवाद पर अरविंदर कांग (सोसायटी कल्याण निदेशक) ने कहा कि पुलिस से बातचीत करने के बाद सभी छात्र अब संतुष्ट हैं।

छात्रों से बात करने के बाद DIG जीएस भुल्लर ने बताया कि हम बच्चों को बता रहें कि प्रशासन और पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की जा रही है और अगर उन्हें संदेह है तो वो हमसे पूछ सकते हैं। हमारी ड्यूटी है कि हम बच्चों को सारी बात बताएं। उनसे हमारी पारदर्शी रूप से बात हुई है। मोहाली डीसी अमित तलवार ने कहा कि आत्महत्या की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह एक अफवाह है।

ये भी पढ़ें : MMS कांड: वीडियो लीक मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, एक हिरासत में

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति