बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर तैयारियां जोरों पर, इस्लामिया मैदान में डटी नगर निगम की टीम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। 104वें उर्स-ए-रजवी को लेकर जारी जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इस्लामिया मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। देश-विदेश से आए लाखों जायरीन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर टीमों को निर्देशित किया जा चुका है।जायरीन के वजू से लेकर ठहरने की व्यवस्था को लेकर अधिकारी अपने …

बरेली, अमृत विचार। 104वें उर्स-ए-रजवी को लेकर जारी जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इस्लामिया मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। देश-विदेश से आए लाखों जायरीन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर टीमों को निर्देशित किया जा चुका है।जायरीन के वजू से लेकर ठहरने की व्यवस्था को लेकर अधिकारी अपने अधीनस्थ से जानकारी ले रहे हैं। उस को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एसपी सिटी जायरीन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। एसपी सिटी राहुल भाटी ने उर्स स्थल व वाहनों के पार्किग स्थलों का जायजा लिया। इसके साथ ही थाना सीबीगंज, नगर निगम से जलकल विभाग के जेई, निर्माण विभाग के जेई व विधुत विभाग प्रकाश की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बैंक कर्मियों ने क्लर्क ट्रांसफर को लेकर किया धरना प्रदर्शन, दो दिन की हड़ताल

 

संबंधित समाचार