काशीपुर: जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में योग की मुद्राएं सीखाई गई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने योग की मुद्राओं का प्रदर्शन किया। रविवार की शाम द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य प्रतीक गोयल, इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित …

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने योग की मुद्राओं का प्रदर्शन किया।

रविवार की शाम द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य प्रतीक गोयल, इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का समापन अतिथि राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित नमिता पंत, जसविंदर कौर जस्सी (वेट लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट), आईओसी प्रबंधक जीवन चंद्र पंत ने विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एकल प्रतियोगिता, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर एवं रिद्मिक पेयर में भाग लेक वक्र आसन, शीर्षासन, अर्द्धचंद्रासन आदि का प्रदर्शन किया। एकल प्रतिस्पर्द्धा 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका में कार्तिक मलवाल व कृपा डंगवाल प्रथम, पियूष खन्सिली व तनिष्का सांगवान द्वितीय, अनिमेष सांगवान व प्राची खन्सिली तृतीय, 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में अक्षत ठाकुर व मनस्वी रायपा प्रथम, नमन मिगलानी व रागिनी द्वितीय, तन्मय सकलानी व कोमल चौधरी तृतीय रहे।

वहीं 18 से अधिक आयु वर्ग में लवप्रीत, शिखा प्रथम, प्रमोद कुमार द्वितीय, आर्टिस्टिक सिंगल 9 से 14 वर्ष में पियूष खन्सिली व तनिष्का सांगवान प्रथम, देवकीनंदन दास व कृपा डंगवाल द्वितीय, अनिमेष सांगवान व शुभांगी तृतीय, 14 से 18 आयु वर्ग में नमन मिगलानी व कोमल चौधरी प्रथम, तन्मय सकलानी व आयुषी सकलानी द्वितीय, प्रियांशु भट्ट व मनस्वी रायपा तृतीय, 18 से अधिक आयु वर्ग में प्रमोद कुमार प्रथम रहे।

आर्टिस्टिक पेयर 9 से 14 आयु वर्ग में अनिमेष सांगवान, भाविक चौधरी एवं दीपाली टम्टा, तनिष्का सांगवान प्रथम स्थान, वितांशी चौधरी, कनिका द्वितीय, स्वास्तिका पटेल व मान्या सिंह ने तृतीय, 14 से 18 वर्ष में बालिका वर्ग में कोमल चौधरी, आयुषी सकलानी प्रथम, मनस्वी रायपा, निशिका वर्मा द्वितीय, रिद्धिक पेयर 9 से 14 वर्ष में दीपाली टम्टा, तनिष्का सांगवान व देवकीनंदन दास, आदित्या पनेरू ने प्रथम, हर्षिता परिहार, रुद्राक्षी बिष्ट व अनिमेष सांगवान, भाविक चौधरी द्वितीय, वितांशी चौधरी, कनिका व हार्दिक सिंह बिष्ट, शिवनग सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संबंधित समाचार