लखनऊ : दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने दिया तीन तलाक
अमृत विचार, लखनऊ । आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर एक युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद तलाक पीड़िता ने सम्बन्धित कोतवाली में अपने शौहर के खिलाफ तलाक दिए जाने और जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। मामले को संज्ञान मे लेते हुए …
अमृत विचार, लखनऊ । आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर एक युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद तलाक पीड़िता ने सम्बन्धित कोतवाली में अपने शौहर के खिलाफ तलाक दिए जाने और जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।
आशियाना थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का निकाह साल 2019 में बिजनौर के चंद्ररावल निवासी मोहम्मद आसिफ के साथ हुआ था। पीड़िता ने बताया शुरूआती दौर में सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। जब पीड़िता विरोध करती तो उसका शौहर आसिफ, ननद रफत जहां, शराफत जहां व शोएबा बानो अक्सर उसे मारते-पीटते।
आरोप है कि, बीते 24 जून को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं उसके शौहर ने उसका कूटरचित हस्ताक्षर किया हुआ सुलहनामा थमाकर तीन तलाक देकर घर से बेघर कर दिया। इसके अलावा कहीं शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता मायके आ गई और परिजनों को आपबीती सुनाई। इस सम्बन्ध में आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- बरेली में बड़ी वारदात : हलाला के लिए तीन तलाक पीड़िता पर फेंका तेजाब
