बहराइच: लापता युवक का पानी में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के सोहबतिया कर्बला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अधसडी लाश बुधवार को बरामद हुई। मृतक 8 से 10 दिनों से गायब चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर के मुताबिक खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतापुर ग्राम पंचायत व सोहबतिया …

बहराइच, अमृत विचार। जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के सोहबतिया कर्बला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अधसडी लाश बुधवार को बरामद हुई। मृतक 8 से 10 दिनों से गायब चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबर के मुताबिक खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतापुर ग्राम पंचायत व सोहबतिया गांव के बीच स्थित कर्बला के पास बुधवार की सुबह एक युवक की अधसडी लाश पानी ने स्थानीय लोगों ने देखी। सूचना खैरीघाट थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया और पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान रामनिवास पुत्र मेवालाल उम्र 30 वर्ष निवासी कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बेलवा भोपतपुर के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि युवक बीते दिनों घर से लापता हुआ था। तब से उसका सुराग नहीं लगा। आज उसका शव बरामद हुआ है। मौके पर मौजूद खैरीघाट थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें-फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- सही कहा यह युद्ध का समय नहीं

संबंधित समाचार