रामपुर : जौहर विश्वविद्यालय से बरामद हुई मदरसा आलिया की 42 अलमारियां और फर्नीचर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों अनवार और सालिम की निशानदेही पर पुलिस ने आजम खां के दो करीबियों परवेज और सलाहुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। परवेज और सलाहुद्दीन ने पुलिस को बताया कि मदरसा आलिया से हजारों किताबें और पांडुलिपियां चोरी हुई थीं उसके साथ फर्नीचर भी चोरी …

रामपुर, अमृत विचार। स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों अनवार और सालिम की निशानदेही पर पुलिस ने आजम खां के दो करीबियों परवेज और सलाहुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। परवेज और सलाहुद्दीन ने पुलिस को बताया कि मदरसा आलिया से हजारों किताबें और पांडुलिपियां चोरी हुई थीं उसके साथ फर्नीचर भी चोरी हुआ था।

पुलिस ने परवेज और सलाहुद्दीन की निशानदेही पर जौहर विश्वविद्यालय में दीवार तोड़कर एक तहखाने में रखी 42 अलमारियां और फर्नीचर बरामद किया है। सभी फर्नीचर राजकीय ओरियंटल कालेज (मदरसा आलिया) का है।

ये भी पढ़ें:- कानपुर: राजू ने गढ़े गजोधर, लोहार भैया जैसे चरित्र

संबंधित समाचार