मल्लखंभ की महिला खिलाड़ियों के साथ शारीरिक उत्पीड़न की शर्मनाक घटना

मल्लखंभ की महिला खिलाड़ियों के साथ शारीरिक उत्पीड़न की शर्मनाक घटना

भरतपुर। पंजाब के एक गर्ल्स होस्टल में छात्राओ के शारीरिक उत्पीड़न की शर्मनाक घटना के बाद अब भरतपुर में भी मल्लखंभ की महिला खिलाड़ियों के कथित शारीरिक उत्पीड़न की शर्मनाक घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर में मल्लखंभ एकेडमी संभाल रहे मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रमेश इन्दोलिया के खिलाफ सात …

भरतपुर। पंजाब के एक गर्ल्स होस्टल में छात्राओ के शारीरिक उत्पीड़न की शर्मनाक घटना के बाद अब भरतपुर में भी मल्लखंभ की महिला खिलाड़ियों के कथित शारीरिक उत्पीड़न की शर्मनाक घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर में मल्लखंभ एकेडमी संभाल रहे मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रमेश इन्दोलिया के खिलाफ सात लड़कियों और एक युवक ने शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दिल्ली मल्लखंभ फेडरेशन में की है।

गौरतलब है कि इन्दोलिया के खिलाफ मई, जून में शिकायतों का दौर शुरू हुआ था जिसके बाद मल्लखंभ की सात महिला खिलाड़ियों और एक युवा खिलाड़ी ने इन्दोलिया के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दी है। बताया गया है कि 18 सितंबर को दिल्ली में मल्लखंभ फेडरेशन की एक बैठक में यह मुद्दा उठने के बाद इन्दोलिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इन्दोलिया का कहना है कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है जिसमे भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का भी हाथ है। उन्होंने इस नेता के नाम का खुलासा नही किया है। इस शर्मनाक एवं सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद मल्लखंभ फेडरेशन ने सभी शिकायतों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है।

ये भी पढ़ें – मनसुख मांडविया ने कहा- सेवा और संस्कार भारतीय संस्कृति का हिस्सा

ताजा समाचार

Kanpur: श्रमशक्ति और हमसफर समेत छह ट्रेनों के एसी फेल, यात्रियों ने रेलवे जीएम व रेलमंत्री को किया ट्वीट
दिल्ली सरकार ने लू के मद्देनजर सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से छुट्टी करने का दिया निर्देश
अमेठी में पुलिस ने सीज की ब्लाक प्रमुख की गाड़ी, SHO पर लगे गंभीर आरोप 
थ्रोबैक फोटो के साथ सुष्मिता सेन ने सेलिब्रेट किए मिस यूनिवर्स के 30 साल, लिखा स्पेशल नोट
कानपुर नगर निगम को क्या इसी दिन का था इंतजार...जिला न्यायालय के डिप्टी नाजिर की मौत के बाद हत्यारे सांड समेत 51 छुट्टा पशु पकड़े
गोंडा: चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, 5 महीने पहले हुई थी शादी