Kanpur: मीट की दुकान पर बजरंग दल का धावा...तोड़फोड़, मंदिर के पीछे दुकान का विरोध करने पर मारा चापड़ तो भड़के

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में मंदिर के पीछे दुकान का विरोध करने पर मारा चापड़ तो भड़के

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में सोमवार देर शाम मंदिर के पीछे मीट की दुकान होने का विरोध करने पर दुकान कर्मी ने वहीं के रहने वाले युवक पर चापड़ से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दुकान में तोड़फोड़ कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने घायल का कांशीराम अस्पताल में उपचार कराया। 

चकेरी में गुरु गोविन्द सिंह चौक के पास एक धार्मिक स्थल के पीछे अलजैन रेस्टोरेंट नाम से मीट की दुकान है। इलाके के पवन, अभिषेक, सूरज, संदीप द्विवेदी, शुभम, वीरेन्द्र आदि ने बताया कि दुकान के कर्मी अक्सर मंदिर के पास ही मीट का अपशिष्ट फेंक देते हैं। सोमवार शाम इलाके के धीरेन्द्र सिंह यादव ने अपशिष्ट पड़ा देखा तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना दे दी। साथ ही उन्होंने यहां पर दुकान खोले जाने का विरोध किया। इस पर दुकान मालिक आसिम के कर्मी अब्दुल्ला ने धीरेन्द्र पर चापड़ से हमला कर दिया।

इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दुकान में तोड़फोड़ कर हंगामा कर दिया। दुकान मालिक समेत कर्मी भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मीट की दुकान का विरोध करने पर युवक पर चापड़ से वार किया गया है। पीड़ित से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Phase 5 Election: बुंदेलखंड की इन सीटों पर मतदान खत्म...कई जगह EVM दे गए दगा, यहां पढ़े- सब कुछ

संबंधित समाचार