Kanpur: ठसाठस भरी ट्रेनें, शौचालय में सफर करने की मजबूरी, यात्रियों को हिलने, मुड़ने व सांस लेने में हो रही परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी में समर स्पेशल ट्रेनों के साथ रुटीन की ट्रेनें भी यात्रियों को रुला रही हैं। ट्रेनों में बाथरूम तक में यात्री सफर करने को मजबूर हैं। ठसाठस भरे कोचों में यात्री उबल रहे हैं। सांस लेने में दिक्कत होती है। पसीने से कपड़े भीग जाते हैं। सोमवार को सेंट्रल स्टेशन से गुजरी दिल्ली-अलीपुरद्वार, सीमांचल एक्सप्रेस और हावड़ा-जोधपुर का यही हाल था। जनरल कोचों में सवार यात्रियों की दुर्गति हो गई।

सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर सोमवार दोपहर पहुंची सीमांचल एक्सप्रेस में पैर रखने की जगह नहीं थी। जनरल कोच में एक यात्री ने अपरबर्थ के एंगल से कपड़ा बांधकर झूला बनाया, जिसमें लेटकर सफर कर रहा था। कोच में खड़े-खड़े सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि चक्कर आ रहा है। अब खड़ा नहीं हुआ जा रहा है। भीड़ और गर्मी के कारण सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। 

वहीं प्लेटफार्म पांच-छह पर पहुंची हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में भी यात्री भीड़ के कारण बेदम दिखे। जनरल कोच में गलियारे से लेकर शौचालय के दरवाजे तक लोग बैठे दिखे। जिन्हें कहीं जगह नहीं मिली वे यात्री शौचालय के अंदर ही जाकर बैठ गए। 

चढ़ने की जगह नहीं मिली, छूटी ट्रेन 

यात्रियों से ठसाठस भरी दिल्ली-अलीपुरद्वार ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी। सोमवार को सेंट्रल के प्लेटफार्म पांच-छह पर पहुंची ट्रेन को देखते ही यात्री दरवाजे के पास पहुंचे, मगर अंदर प्रवेश नहीं कर सके। जनरल कोच के दरवाजे पर ही दो दर्जन लोग खड़े थे। काफी प्रयास के बाद यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके, इसी बीच ट्रेन चल दी। जिससे करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गई। 

पीने के पानी की मारामारी

भीषण गर्मी में जनरल कोचों की सबसे ज्यादा बदतर हालत है। ट्रेनें ठसाठस भरी चल रहीं हैं। पीने के पानी की मारामारी है। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सोमवार को जैसे ही प्लेटफार्म पर रुकी, जनरल कोचों से भीड़ टोटियों पर इस तरह टूटी कि बोतलों में पानी भरना दूभर हो गया। टोटियों से गर्म पानी ही मिल रहा है। 

समर स्पेशल ट्रेनों में टिकट निरस्त करा रहे लोग 

ट्रेनों में भीड़ ही नहीं लेटलतीफी भी यात्रियों को बेहाल कर रही है। गर्मियों में परिवार के साथ टूर पैकेज तैयार कर समर स्पेशल ट्रेनों से सफर करने वालों का पूरा शेड्यूल बेपटरी है। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लोग अपने टिकट निरस्त करा रहे हैं। रविवार को ही 2309 यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त कराए। वहीं 114 को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: तपिश और लू के थपेड़ों से लोग बेचैन, 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया अधिकतम पारा, इस दिन से चालू होंगे नौतपा...

 

संबंधित समाचार