बाराबंकी: CAPF के हवाले रहेगा स्ट्रांग रूम, CCTV करेगा निगरानी
मतदान से वापस आए कार्मिकों ने देर रात तक नवीन मंडी में जमा की ईवीएम, प्रेक्षक, डीएम व एसपी ने प्रत्याशियों व एजेंट के सामने स्ट्रांग रूम किया सील
बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 53 बाराबंकी संसदीय लोकसभा सुरक्षित सीट पर मतदान संपंन कराने के बाद पोलिंग पार्टियां शहर के नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में पहुंचीं। ईवीएम जमा करवाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मतगणना चार जून को होगी।
स्ट्रांग रूम हर पल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के हवाले में स्ट्रांग रूम रहेगा। आज से मतगणना तिथि तक यानी 15 दिनों तक सुरक्षाकर्मी तीन शिफ्टों में ईवीएम की रखवाली करेंगे। ईवीएम जमा होने के बाद प्रत्याशी या उनके नामित एजेंट के सामने प्रेक्षक, डीएम व एसपी की मौजूदगी में स्ट्रांग रुम को सील किया जाएगा।
पांचवें चरण में 2615 बूथाें पर मतदान कराने के बाद देर रात तक नवीन मंडी स्थल पर ईवीएम जमा करने का लेकर मेले जैसा माहौल रहा। ईवीएम जमा कराने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को लगाया गया था। इस दौरान विधानसभावार आरओ व एआरओ की मौजूदगी मेें एक-एक बूथ को प्राप्त कर उसे स्ट्रांग रूम में रखा गया। यह कार्य देर रात तक चला। जबकि अधिकारियों के अनुसार जिला प्रशासन के अधिकारी सुूबह करीब पांच बजे यहां से रवाना हुए।
मतदान कराने के बाद ईवीएम जमा कराने को लेकर मारामारी रही। चार जून को होने वाली मतगणना तक नवीन मंडी स्थल पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। ईवीएम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की एक कंपनी तैनात की गई है। इसके लिए करीब एक दर्जन जवान हर समय तैनात रहेंगे।
तीन शिफ्टों में जवान ड्यूटी करेंगे। समय-समय पर प्रेक्षक, जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे। ईवीएम जमा होने के दौरान प्रत्याशी या उनके नामित एजेंट के सामने स्ट्रांग रूम काे सील किया जाएगा। चार जून को एजेंटों के सामने ही स्ट्रांग रूम की सील तोड़ी भी जाएगी।
आज होगी स्कूटनी
ईवीएम के जमा होने के बाद अब प्रशिक्षित कर्मचारी आज स्कूटनी करेंगे। इस दौरान मतदाता सूची और पीठासीन द्वारा डलवाए गए पर्चियों से मिलान कराया जाएगा। सभी बूथों की स्कूटनी के बाद मतदान प्रतिशत में थोड़ा सा बदलाव होना लाजिमी है। स्कूटनी के समय भी प्रेक्षक समेत जिला निर्वाचन अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। स्कूटनी का काम नवीन मंडी स्थल पर ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-अपने कारखाने से सामने पेशाब करने से रोकने पर मिली धमकी-मुंह में कर ..! घर में कैद हुआ पीड़ित और परिवार
